राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में पशु क्रूरता के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Hapur News : हापुड़ देहात पुलिस ने हाईवे पर गश्त के दौरान ग्राम सलाई के करीम चौक पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने पांच व्यक्तियों को भैंस काटने की तैयारी में रंगे हाथ पकड़ा। मौके पर भैंस के आगे के पैर लाल रस्सी से बंधे थे और वह तड़प रही थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को दबोच लिया, जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रफीक पुत्र हनीफ, फैजान पुत्र रफीक, फहद पुत्र रफीक (सभी निवासी मौहल्ला निवाजीपुरा भंडा पट्टी, थाना हापुड़ नगर) और शकील पुत्र असगर (निवासी गली नंबर 6, मौहल्ला मजीदपुरा) के रूप में हुई है। फरार आरोपी का नाम सद्दाम पुत्र तौसीफ बताया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे शहर से भैंस खरीदकर गांव में काटते थे और सद्दाम की दुकान पर मांस बेचते थे, लेकिन उनके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था।

पुलिस ने मौके से चार मीट चौपर और एक रस्सी बरामद की है। भैंस को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। इस मामले में धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम और 4/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना हापुड़ देहात प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई जनपद में अपराध की रोकथाम और पशु क्रूरता पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पशुओं के साथ क्रूरता करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button