Lucknow: लखनऊ में यूपी पुलिस दूरसंचार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित, CM योगी बोले – पहले होती थीं बोली पर भर्तियां, अब पारदर्शिता है पहचान

Lucknow: लखनऊ में यूपी पुलिस दूरसंचार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित, CM योगी बोले – पहले होती थीं बोली पर भर्तियां, अब पारदर्शिता है पहचान
लखनऊ में आज एक विशेष कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस दूरसंचार सेवा के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और ईमानदारी को रेखांकित करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाएं निष्पक्ष और पारदर्शी नहीं थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय भर्तियों में खुलकर भेदभाव होता था और पैसों का लेन-देन आम बात थी। “हर भर्ती पर बोलियां लगती थीं, जिससे युवाओं के अधिकारों पर कुठाराघात होता था और प्रदेश की कानून-व्यवस्था भी चरमरा गई थी।”
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने राजनीतिक स्वार्थों के चलते निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को बाधित किया था, जिसका सीधा नुकसान प्रदेश के युवाओं को हुआ। उन्होंने कहा कि आज के दौर में उत्तर प्रदेश में नियुक्तियां पूरी तरह से योग्यता, पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर हो रही हैं, जिससे प्रतिभाशाली युवा आगे आ रहे हैं और कानून व्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है।
उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उन्हें ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई तकनीक और संचार व्यवस्था के बेहतर इस्तेमाल से पुलिस व्यवस्था में सुधार हो रहा है और दूरसंचार विभाग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की और भरोसा जताया कि पारदर्शी नियुक्तियों से न केवल प्रशासनिक गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि युवाओं में विश्वास भी बढ़ेगा।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई