YEIDA मेडिकल डिवाइस पार्क का विप्रो-जीई हेल्थकेयर ने किया निरीक्षण, 10 एकड़ भूमि में निवेश की जताई रुचि

YEIDA मेडिकल डिवाइस पार्क का विप्रो-जीई हेल्थकेयर ने किया निरीक्षण, 10 एकड़ भूमि में निवेश की जताई रुचि
नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में विकसित किए जा रहे अत्याधुनिक मेडिकल डिवाइस पार्क को लेकर वैश्विक कंपनियों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में 21 जनवरी 2027 को विप्रो लिमिटेड और जीई हेल्थकेयर के संयुक्त उपक्रम एम/एस विप्रो-जीई हेल्थकेयर के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर-28 में प्रस्तावित मेडिकल डिवाइस पार्क का विस्तृत निरीक्षण किया। यह दौरा यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह (आईएएस) के आमंत्रण पर आयोजित किया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने करीब 350 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क और यहां स्थापित की जा रही कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज का मौके पर जाकर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने मेडिकल डिवाइस निर्माण के लिए तैयार किए जा रहे आधुनिक बुनियादी ढांचे, उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाओं और एकीकृत औद्योगिक इकोसिस्टम की सराहना की। यीडा अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि यह पार्क नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बेहद करीब स्थित है, जिससे निर्यात और लॉजिस्टिक्स के लिहाज से इसे बड़ा लाभ मिलेगा।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि मेडिकल डिवाइस पार्क को प्रस्तावित रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS), हवाई अड्डे के पास विकसित की जा रही समर्पित रेल कनेक्टिविटी और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) से सीधे जोड़ा जा रहा है। इससे देश और विदेश दोनों बाजारों तक उत्पादों की आसान और तेज आवाजाही संभव हो सकेगी, जो मेडिकल डिवाइस उद्योग के लिए बेहद अहम है।
पार्क के संपूर्ण औद्योगिक इकोसिस्टम की जानकारी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेन्द्र कुमार भाटिया (आईएएस) ने दी। उन्होंने बताया कि मेडिकल डिवाइस पार्क के आसपास डेटा सेंटर पार्क, अपैरल पार्क, सेमीकंडक्टर पार्क और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) जैसे कई सहायक औद्योगिक क्लस्टर भी विकसित किए जा रहे हैं। इससे कंपनियों को कच्चे माल, तकनीक और सप्लाई चेन से जुड़ी सुविधाएं एक ही क्षेत्र में उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही पार्क के भीतर निर्यात सहायता, लाइसेंसिंग सपोर्ट और ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
यीडा अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल डिवाइस पार्क का लगभग 80 प्रतिशत विकास कार्य पूरा हो चुका है और इसे वर्ष 2026 के अंत तक पूरी तरह विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक इस परियोजना को 1,200 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जबकि भूमि आवंटन योजनाओं को लेकर उद्योग जगत से सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है।
निरीक्षण के दौरान एम/एस विप्रो-जीई हेल्थकेयर ने अपने विस्तार की रणनीति के तहत मेडिकल डिवाइस पार्क में लगभग 10 एकड़ भूमि के आवंटन में रुचि जताई। यीडा अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कंपनी के इस प्रस्ताव पर प्राधिकरण की नीतियों और प्रक्रियाओं के अनुरूप विचार किया जाएगा। प्राधिकरण ने दोहराया कि मेडिकल डिवाइस पार्क को विश्वस्तरीय विनिर्माण और निर्यात केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां आधुनिक आधारभूत संरचना, निवेश अनुकूल माहौल और मेडिकल डिवाइस उद्योग के लिए समग्र सहायता सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।




