उत्तर प्रदेशभारत

यीडा में ड्रा के जरिए 352 लोगों को मिला आशियाना

यीडा में ड्रा के जरिए 352 लोगों को मिला आशियाना

अमर सैनी

नोएडा।यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखण्ड योजना का ड्रॉ ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट के हॉल में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस ड्रॉ के जरिये 352 आवासीय प्लॉटों का आवंटन किया गया। वहीं ड्रॉ का संचालन अपने अनोखे अंदाज में करूणेष शर्मा और उसकी सहयोगी रिधिमा बारिक ने किया।

यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार भाटिया ने बताया कि ड्रॉ का प्रारंभ सुबह 10 बजे से हुआ। आवासीय योजना में 352 भूखण्डों के लिए कुल 187577 लोगो ने आवंटन दिए थे। ड्रा में 3 हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज थे। पूरे ड्रॉ की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई है। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी कराई गई है। ड्रॉ का लाइव प्रसारण टेन न्यूज नेटवर्क और अन्य न्यूज चैनल्स पर प्रसारित किए गए। जो सफल हुए है इनकी सूचना आज ही यमुना प्राधिकरण के वेबसाइट पर प्रसारित करदी जाएगी। अधिक संभावना है की इनके आवेदन पत्र शनिवार तक जारी कर दी जाएगी। 90% को शेष राशि अगले साल तक जमा करनी होगी। 352 लोगो के आवंटन पत्र शनिवार तक जारी करेंगे। बहुत ही निष्पक्ष रूप से यह लॉटरी संपन्न हुई है। लॉटरी के आने से पूर्व पर्चियां चेक कराई गई, रैंडम चेकिंग कराई गई ,जिसमे सारी पर्चियां सही पाई गई। यह पूरे तरीके से एब्सोल्यूट ट्रास्परेंट लॉटरी रहा। जिनके पैसे नहीं निकले है, उसका निर्देश हमने पहले ही दिया था की 72 घंटो में वापस करेंगे, तो 3 दिन में हम वापस कर देंगे, बैंकों को निर्देश दे दिए गए हैं।

वेबसाइट पर डाली जाएगी सूची
यमुना प्राधिकरण द्वारा 352 प्लॉटों के लिए आवासीय भूखंड योजना का ड्रा पूरी पारदर्शिता के साथ फोटोग्राफी व विडियो ग्राफी के जरिए संपन्न हुआ। इस ड्रॉ में सफल आवेदकों को आवंटन पत्र प्राधिकरण द्वारा शीघ्र ही प्रेषित किए जाएंगे। सफल आवेदकों की सूची प्राधिकरण द्वारा अपनी वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

ये है भूखंडों का साइज
ड्रा में 120 वर्ग मीटर के 84 भूखंडों के लिए 67,197 आवेदकों, 162 वर्ग मीटर के 77 भूखंडों के लिए 44,181 आवदेकों, 200 वर्ग मीटर के 03 भूखंडों के लिए 2512 आवेदकों, 300 वर्ग मीटर के 125 भूखंडों के लिए 59163 आवेदकों, 500 वर्ग मीटर के 38 भूखंडों के लिए 9,777 आवेदकों, 1000 वर्ग मीटर के 17 भूखंडों के लिए 3,658 आवेदकों, 2000 वर्ग मीटर के 08 भूखंडों के लिए 1,089 आवेदकों ने ड्रॉ में हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button