दिल्ली के शकरपुर इलाके में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं में दिखा रोष, जल बोर्ड कर रहा नजरअंदाज
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली स्थित शकरपुर इलाके में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. गर्मियों के मौसम मे पानी का इस्तेमाल बढ़ जाता है जबकि पानी कि सप्लाई और कम हो जाती है.. पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों मे इस मौसम मे पानी कि समस्या देखने को मिल रही है जब हमारी शकरपुर WA Block के स्थानीय लोगो से बात की तो उन्होंने बताय इन दिनों मे पानी की समस्या बढ़ गई है. पानी की सप्लाई कई कई दिनों के लिए बाधित हो जाती है और पानी की किल्लत झेलनी पडती है वहीं कुछ जगह पर पानी आ भी रहा है तो गन्दा.. शकरपुर की कई गलियों मे गंदे से पानी से लोगो को पेट की बीमारियो से जूझना पड़ रहा है. जल बोर्ड को कितनी भी शियत की जाए उन पर कोई करवाई नहीं होती है.