Swati Maliwal: किराड़ी विधानसभा में स्वाति मालीवाल का दौरा, आप विधायक ऋतुराज झा पर जमकर साधा निशाना
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
Swati Maliwal: दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में आज अचानक राज्यसभा सांसद Swati Maliwal पहुंचीं, जहां उन्होंने इलाके की बदहाल स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान Swati Maliwal ने आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक ऋतुराज झा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इलाके की दयनीय हालत यह दर्शाती है कि वर्षों से यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।
शीशमहल कॉलोनी का दौरा और जनता से बातचीत
Swati Maliwal ने किराड़ी के शीशमहल कॉलोनी का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इलाके की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए उन्होंने विधायक ऋतुराज झा की जमकर आलोचना की।
केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर सवाल
स्वाति मालीवाल ने आप विधायक को फोन पर लताड़ते हुए कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास (शीशमहल) पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि किराड़ी के लोग नारकीय स्थिति में जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अगर इन पैसों का इस्तेमाल इस तरह की बदहाल कॉलोनियों के विकास में किया जाता तो इलाके की तस्वीर कुछ और होती।
Swati Maliwal का विधायक ऋतुराज झा पर हमला
मालीवाल ने विधायक ऋतुराज झा को शर्म करने की नसीहत देते हुए कहा कि जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है, लेकिन इसके बावजूद इलाके में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हैं। उन्होंने आप विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें इस बदहाल स्थिति की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
स्वाति मालीवाल का यह दौरा इलाके की स्थिति को सुधारने के लिए स्थानीय प्रशासन और विधायकों पर दबाव डालने का प्रयास माना जा रहा है। जनता को बेहतर सुविधाएं देने के वादे के बावजूद किराड़ी की हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है।