राज्यउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में शराब का नया ठेका खुलने को लेकर महिलाओ ने किया हंगामा, पुलिस मौके पर

Hapur News : (शाहरुख़ खान) नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में खुल रहे नए शराब के ठेके का रविवार की सुबह महिलाओं ने लाठी-डंडे लेकर जोरदार विरोध किया। ठेका हटाने की मांग को लेकर महिलाएं धरने पर बैठ गई और जोरदार नारेबाजी की गई, उनका कहना है कि ठेका किसी भी हाल में खुलने नहीं दिया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, नई आबकारी नीति के तहत मोहल्ला शिवगढ़ी में शराब का ठेका खोला जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर महिलाओं में रोष व्याप्त हो गया, ठेके को लेकर पूर्व में भी महिलाओं ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से विरोध कर ठेका बंद कराने की मांग की। लेकिन ठेका बंद नहीं हुआ और 1 अप्रैल से खोले जाने की तैयारी शुरू हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही महिलाएं लाठी डंडे लेकर ठेके पर पहुंची और जोरदार हंगामा कर जमकर नारेबाजी की गई। महिलाओं का कहना था कि ठेका खुलने से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शराबियों और असमाजिक तत्वों का दिन भर यहां जमघट लगा रहेगा, इससे परेशानी का सामना करना पड़ेगा। महिलाओं ने स्पष्ट कहा की किसी भी हाल में ठेके को खुलने नहीं दिया जाएगा।

मौके पर पहुंची पुलिस

महिलाओं द्वारा धरना दिए जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया, महिलाओं ने कहा कि कुछ भी हो जाए ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button