दिल्ली में बढ़ते बिजली करंट लगने के हादसे पावर डिस्कॉम की अपराधिक लापरवाही का परिणाम – वीरेन्द्र सचदेवा

दिल्ली में बढ़ते बिजली करंट लगने के हादसे पावर डिस्कॉम की अपराधिक लापरवाही का परिणाम – वीरेन्द्र सचदेवा
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र के कोटला विहार फेस 2 में बिजली का करंट लगने से आज फिर दिल्ली में सड़क पर एक 13 वर्षीय युवक की असमायिक मौत का मामला सामने आया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शनिवार दोपहर क्रिकेट खेलते युवक की बिजली खम्भा छू कर करंट लगने से हुई मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए मामले की जांच की मांग की है।
सचदेवा ने कहा है की दिल्ली की सड़कों पर बिजली कम्पनियों की लापरवाही से मृत्यु का इस मानसून का यह लगभग 7वां मामला सामने आया है। दिल्ली में पहले कभी एक मानसून में इतने अधिक बिजली करंट हादसे नही हुए हैं। यह स्पष्ट है की दिल्ली में बढ़ते बिजली करंट से मौत के मामले अब पावर डिस्कॉम की अपराधिक मैटेंनैंस (रखरखाव) लापरवाही का मामला बन गये हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की बिजली करंट लगने से इस वर्ष हुई मौतों के सभी मामलों में सम्बंधित पावर डिस्कॉम पर अपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज होना चाहिए।