दिल्लीभारत

नई दिल्ली: चौगुले शिपयार्ड में बनेगा आईसीजी का पहला स्वदेशी होवरक्राफ्ट 

नई दिल्ली: -उथले पानी में भारत की समुद्री प्रतिक्रिया क्षमताओं को मजबूत बनाने में मिलेगी मदद

नई दिल्ली, 30 जुलाई:भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पहले स्वदेशी होवरक्राफ्ट (एयर कुशन व्हीकल -एसीवी) का निर्माण कार्य बुधवार से गोवा में शुरू हो गया। इससे भारत की समुद्री प्रतिक्रिया क्षमताओं को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

गोवा स्थित चौगुले एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में गार्डर बिछाने के समारोह के दौरान आईसीजी के उप महानिदेशक (सामग्री एवं रखरखाव), महानिरीक्षक सुधीर साहनी ने कहा, सिद्ध ग्रिफॉन होवरवर्क डिजाइनों पर आधारित ये होवरक्राफ्ट, विभिन्न तटीय सुरक्षा अभियानों के लिए भारतीय विशेषज्ञता के साथ बनाए जा रहे हैं। सेवा में शामिल होने के बाद, ये एसीवी बेहतर गति, सामरिक लचीलापन और उथले पानी में संचालन क्षमता प्रदान करेंगे, जिससे भारत की विशाल समुद्री सीमा पर गश्त, अवरोधन और खोज एवं बचाव अभियानों के लिए त्वरित प्रतिक्रिया संभव हो सकेगी।

रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ न्यूयॉर्क की बारिश में भीगने से बचने के लिए कार की ओर भागे, वीडियो वायरल- देखें

Related Articles

Back to top button