
अमर सैनी
नोएडा। सूरजपुर कस्बे में गुरुवार की शाम हल्की बारिश से सड़क पर जलभराव हो गया। इस दौरान एक बाइक गड्ढे में जा गिरी। किसी तरह बाइक को बाहर निकाला गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लोगों का कहना है कि यहां बारिश के दिनों में बुरा हाल हो जाता है। हादसों को लेकर खतरा बना रहता है।
दादरी से नोएडा जाने वाली सड़क पर हल्की सी बारिश में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। सूरजपुर, कुलेसरा और तिलपता में जलभराव से लोगों को परेशानी से जूझना पड़ता है। बारिश में सड़क जलमग्न हो जाती है। इस बीच यहां लोगों को जाम से भी जूझना पड़ता है। सूरजपुर कस्बे में गुरुवार को हल्की बारिश से सड़क पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान सड़क में बने एक गड्ढे में बाइक का अगला पहिया जा गिरा। गनीमत रही कि बाइक सवार और पीछे बैठी महिला को चोट नहीं लगी। किसी तरह बाइक को बाहर निकाला गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ है। लोगों का कहना है कि हल्की सी बारिश यहां जलभराव की पोल खोल देती है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसका खामियाजा यहां से गुजरने वाले आम लोगों को भुगतना पड़ता है। इस रोड पर कुलेसरा और तिलपता में भी यही हाल रहता है। प्राधिकरण की तरफ से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है। बिना बारिश के भी यहां सड़क के किनारे पानी भरा रहता है।