वीरेंद्र सचदेवा का आरोप- दिल्ली में इस साल नहीं हुई नालियों की सफाई, केजरीवाल सरकार ने किया करोड़ों का घोटाला

वीरेंद्र सचदेवा का आरोप- दिल्ली में इस साल नहीं हुई नालियों की सफाई, केजरीवाल सरकार ने किया करोड़ों का घोटाला
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
राजधानी दिल्ली में जल जमाव को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा लगातार दो ढाई महीनो से हम कह रहे थे की दिल्ली के नालों को सफाई नही हुई है, दिल्ली सरकार ने इसमें बहुत बड़ा घोटाला किया है मगर दिल्ली के मंत्री और मेयर लगातार सामने आकर झूठ बोलते रहे, दावे करते रहे की 95% नालों की सफाई हो गई। दिल्ली में 2022 में दिल्ली के सिंचाई विभाग ने 3 लाख मीट्रिक टन सिल्ट निकाला था, पीडब्ल्यूडी विभाग ने भी 2 लाख और नगर निगम ने 2 लाख और जल विभाग ने 40 लाख टन गाद निकाला था जिन सबका डाटा सार्वजनिक होता है उस हिसाब से पेमेंट भी होती है। इस हिसाब से लग भग 8, 9 लाख मीट्रिक टन सिल्ट निकलनी चाहिए थी, मगर अब मैं दिल्ली सरकार और नगर निगम दोनो से पूछ रहा हूं की वो डाटा कहां हैं?