अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने वेटर को गोली मारने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने लूट का विरोध वेटर के पैर में गोली मारी थी। फिलहाल वेटर की हालत खतरे से बाहर है।
थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम रविवार को सेक्टर 54 टी प्वाइंट के पास चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वे नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करते रहे, इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों बदमाशों की पहचान मिथुन और राजा के रूप में हुई है। दोनों बदमाश बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं लेकिन फिलहाल वे नोएडा के होशियारपुर में रह रहे थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, पिस्टल और बाइक बरामद की है।
31 अक्तूबर को वेटर को मारी थी गोली
पुलिस ने बताया कि इन दोनों बदमाशों ने 31 अक्तूबर को ऑटो में सवार एक युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जब युवक ने इसका विरोध किया तो इन अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी थी, तब से पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी। रविवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ये किसी और वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं, इसी दौरान इन्हें घेर लिया गया और मुठभेड़ के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।