दिल्ली

Vaishya Chetna Parishad: वैश्य चेतना परिषद द्वारा “हरियाली तीज महोत्सव” का भव्य आयोजन, नारी सशक्तिकरण और सांस्कृतिक गौरव की अनूठी झलक

Vaishya Chetna Parishad: वैश्य चेतना परिषद द्वारा “हरियाली तीज महोत्सव” का भव्य आयोजन, नारी सशक्तिकरण और सांस्कृतिक गौरव की अनूठी झलक

रिपोर्ट: रवि डालमिया

दिल्ली, 27 जुलाई 2025 – वैश्य चेतना परिषद (पंजीकृत), दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव रविवार को झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित SK वेडिंग बेल्स (मेघना हॉल) में परंपरा, संस्कृति और उत्सव के रंगों से सराबोर होकर संपन्न हुआ। यह आयोजन नारी सशक्तिकरण, लोक परंपराओं के संरक्षण और सामूहिक उत्सवधर्मिता का शानदार उदाहरण बना।

कार्यक्रम में सजीवता और उल्लास का रंग उस समय और गहरा हो गया जब पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं और युवतियों ने महोत्सव स्थल को हरियाली तीज की आत्मा से भर दिया। आयोजन में महिलाओं ने तीज क्वीन प्रतियोगिता, ब्यूटी कॉन्टेस्ट, एकल एवं युगल नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता, क्विज़ और टंबोला जैसे प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और उत्सवप्रियता का परिचय दिया। विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और उपहार भेंट किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनिल गुप्ता और शाहदरा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक संजय गोयल रहे। दोनों विशिष्ट अतिथियों ने परिषद के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे “नारी सशक्तिकरण का सशक्त प्रतीक” बताया और सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजनों की निरंतरता को आवश्यक बताया।

महोत्सव में महिला उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स—जिनमें हस्तनिर्मित वस्तुएं, आभूषण, घरेलू सजावट की सामग्री और पारंपरिक व्यंजन शामिल थे—ने आयोजन में लोकल उत्पादों और महिला सृजनशीलता को मंच प्रदान किया। सभी आगंतुकों के लिए स्वादिष्ट अल्पाहार, चाय और कॉफी की उत्तम व्यवस्था भी की गई थी, जिससे महोत्सव का माहौल और भी आत्मीय बन गया।

इस अवसर पर परिषद की चेयरपर्सन स्वाति गुप्ता ने कहा, “हरियाली तीज केवल एक पर्व नहीं, बल्कि नारी सृजनशीलता, आत्मबल और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का एक पावन अवसर है। इस आयोजन के माध्यम से हमने महिलाओं को एक मंच प्रदान कर उनके आत्मविश्वास को सम्मानित करने का प्रयास किया है।”

इस सफल आयोजन का श्रेय परिषद की समर्पित टीम को जाता है। मुख्य संरक्षक एवं संगठन प्रभारी सीए सतीश गर्ग, अध्यक्ष डॉ. भावना गर्ग, वाइस चेयरमैन संदीप गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश सिंघल, महामंत्री नीलम गुप्ता, कोषाध्यक्ष रचिन गुप्ता, और सदस्यों शालिनी अग्रवाल, नेहा अग्रवाल समेत पूरी टीम ने आयोजन की सफलता में विशेष भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button