उत्तर प्रदेशभारत
उत्तर प्रदेश,नोएडा: ऑपरेशन सिंदूर की याद में तिरंगा यात्रा
उत्तर प्रदेश,नोएडा: ऑपरेशन सिंदूर की याद में तिरंगा यात्रा

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश,नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर में शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को याद करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तिरंगा यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। मार्ग में जगह-जगह लोग यात्रा में शामिल हुए और भारत माता के जयकारे लगाए। बिलासपुर नगर अध्यक्ष पति संजय तुगलपुर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान की अमर गाथा है।
कार्यक्रम में शामिल लोगों का कहना था कि इस आयोजन ने शहीदों के सम्मान को नया आयाम दिया है। साथ ही युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को मजबूत किया है। यात्रा का समापन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में हुआ। यह तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के अमर जवानों की स्मृति को जीवंत रखने का प्रयास है।