उत्तर प्रदेश : हापुड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, मारपीट कर जहरीला पदार्थ देने का आरोप

Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव इमटौरी में एक पारिवारिक झगड़े ने विकराल रूप धारण कर लिया। आरोप है कि पत्नी के मायके वालों ने पति सोनू को बेरहमी से पीटने के बाद जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिससे उसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
पिटाई और जहर का आरोप
परिजनों का आरोप है कि संतोष के पिता, भाई और साढ़ू ने सोनू को घर से बाहर घसीट लिया और सड़क पर दौड़ाते हुए जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद उन्होंने सोनू को जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान बुधवार रात को सोनू ने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच और फॉरेंसिक की भूमिका
सूचना मिलते ही थाना हाफिजपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पिता सुखबीर ने इसे सोची-समझी हत्या करार देते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
अधिकारियों का बयान
थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि सोनू के साथ मारपीट और जहरीला पदार्थ देने का आरोप है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।