उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में प्राइवेट बस दो ऑटो से टकराकर पलटी, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

Hapur News : हापुड़ में बड़ा हादसा हो गया। जहां मुरादाबाद की ओर जा रही एक बस का संतुलन बिगड़ गया और गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौपला स्थित शिवा ढाबा के पास सामने से आ रहे ऑटो और ई-रिक्शा से टकराने के बाद बस पलट गई। हादसे के समय बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीएम और सीओ गढ़ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट बस मेरठ से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। बस जैसे ही स्याना चौपला स्थित शिवा ढाबा के पास पहुंची तो बस का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रहे दो ऑटो से टकराकर पलट गई। हादसे के बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं आपस के लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाल पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिस्ट, सीओ गढ़ स्तुति सिंह, एसडीएम श्रीराम यादव मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

गढ़मुक्तेश्वर सर्किल की सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि एक प्राइवेट बस मुरादाबाद की ओर जा रही थी। बच चालक का संतुलन खो बैठा, जिस कारण बस सामने से आ रहे एक ऑटो और ई-रिक्शा जा टकराई। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और क्रेन कि मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराया।

Related Articles

Back to top button