उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में चोरों को पुलिस ने दिया चकमा, कार और चोरी का माल बरामद

Hapur News : हापुड़ में मंगलवार देर रात एक दुकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने आए कार सवार चोरों को नगर कोतवाली पुलिस की सतर्कता के चलते अपना माल छोड़कर फरार होना पड़ा। पुलिस ने करीब 25 किलोमीटर तक चोरों की कार का पीछा किया, जिसके बाद बदमाश कार और चोरी का सामान छोड़कर भाग निकले।

दरअसल, यह घटना नगर पालिका के बाहर स्थित श्रीनगर निवासी दीपक कालड़ा की कालड़ा ट्रेडर्स दुकान पर हुई। मंगलवार रात दुकान बंद कर मालिक घर चले गए थे। बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे होंडा सिटी कार में आए बदमाशों ने दुकान का शटर उखाड़कर अंदर रखा करीब दो लाख रुपये मूल्य का तारों का माल चोरी कर लिया।

पुलिस ने मौके से चोरी किए गए तारों के बंडल बरामद कर लिए। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर कोतवाली लाया गया। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है और बदमाशों की तलाश जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button