उत्तर प्रदेश, नोएडा: व्यापारियों ने व्यापार व व्यापारिक संबंधित विभिन्न समस्याओं पर जिलाधिकारी से विस्तृत चर्चा की
उत्तर प्रदेश, नोएडा: व्यापारियों ने व्यापार व व्यापारिक संबंधित विभिन्न समस्याओं पर जिलाधिकारी से विस्तृत चर्चा की

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। व्यापार बंधुओं की मंगलवार को देर शाम तक चली बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम के समक्ष व्यापारियों ने व्यापार व व्यापारिक संबंधित विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा की। बैठक में उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा के प्रतिनिधियों ने बाजारों की प्रमुख समस्याओं को विस्तारपूर्वक उठाया, जिनमें प्रमुख रूप से वेंडर ज़ोन सेक्टर 12 की समस्या, हरौला डिवाइडर निर्माण का विरोध, जलभराव व नाले का अधूरा कार्य, छजारसी में FNG एक्स्प्रेसवे सड़क का बार-बार टूटना, बरौला एलिवेटेड रोड के नीचे गड्ढे, मोबाइल सिग्नल की कमजोरी, आवारा कुत्तों का आतंक तथा जीएसटी स्लैब कम होने के बावजूद कंपनियों द्वारा मूल्य बढ़ाने जैसी गंभीर समस्याएँ शामिल थीं।
जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और मिनट्स में दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा उपरोक्त समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाएगा, ताकि व्यापारियों और आम जनता को समस्याओं से राहत मिल सके।
बैठक में उपस्थित व्यापारिक प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के संवेदनशील दृष्टिकोण और समस्याओं के समाधान के प्रति उनके सकारात्मक रुख को देखते हुए सराहना भी की।
इस अवसर पर नरेश कुच्छल चेयरमेन, राम अवतार सिंह अध्यक्ष, दिनेश महावर, विपिन अग्रवाल, बृजमोहन राजपूत, मूलचंद गुप्ता, सोहन वीर सिंह, सुभाष त्यागी, सत्यनारायण गोयल, राधेश्याम गोयल, महेंद्र कटारिया, पीयूष वालिया, संदीप चौहान आदि मौजूद रहे l
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई