उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सेक्टर-135 की गौशाला और एनिमल शेल्टर में सफाई के सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश, नोएडा: - अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों ने किया निरीक्षण

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा प्राधिकरण) के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्णा करूनेश ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-135 की गौशाला, डॉग शेल्टर, डुप्लेक्स पॉकेट, एनिमल शेल्टर सेक्टर-94 और ग्राम वाजिदपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) श्री ए.के. अरोड़ा तथा परियोजना अभियंता आर.के. शर्मा भी उपस्थित रहे। इस दौरान स्वच्छता और रखरखाव को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए गए। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि सेक्टर-135 की गौशाला की सभी बाड़ों में रोजाना एक बार पानी से धुलाई की जाए ताकि स्वच्छता बनी रहे। गौशाला के खुले हिस्सों में खुशबूदार खड़ंजा लगाने और भूसा शेड के गेट की मरम्मत कराने के भी आदेश दिए गए। बरसात के बाद रंगाई-पुताई व अन्य मरम्मत कार्य करने के निर्देश भी दिए गए ताकि परिसर साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित बना रहे। एनिमल शेल्टर सेक्टर-94 के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन किवान के पास जलभराव की स्थिति पाई गई। अधिकारियों ने तुरंत मिट्टी भरकर जलभराव समाप्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी बाड़ों की दैनिक सफाई और धुलाई सुनिश्चित करने को कहा गया। यह भी कहा गया कि आक्रामक या घायल कुत्तों को पृथक रूप से रखा जाए, ताकि बाकी पशुओं की सुरक्षा बनी रहे। ग्राम वाजिदपुर के निरीक्षण में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण वाहनों के अनियमित संचालन पर नाराजगी जताई गई। कई जगह कूड़े के ढेर पाए जाने पर अधिकारियों ने निर्देश दिया कि कूड़ा संग्रहण की गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए और गांव का कूड़ा प्रतिदिन सुबह 9 बजे तक साफ किया जाए। इसके अलावा, गांव की नालियों में जमा सिल्ट को तली तक साफ करने के भी आदेश दिए गए। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमित निरीक्षण कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे ताकि पशु आश्रयों और ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।

रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ न्यूयॉर्क की बारिश में भीगने से बचने के लिए कार की ओर भागे, वीडियो वायरल- देखें

Related Articles

Back to top button