उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सड़कों पर गड्ढे की समस्या से जल्द निजात मिलेगी

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सड़कों पर गड्ढे की समस्या से जल्द निजात मिलेगी

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सेक्टरों के अंदर एवं शहर की मुख्य सड़कों पर बारिश में हुए गड्ढे की समस्या से जल्द निजात मिल जाएगी। क्षतिग्रस्त हिस्से को सही कराने के लिए जारी की गई निविदा की प्रक्रिया पूरी कर एक माह में काम शुरू करा दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस पर लगभग 1.65 करोड़ रुपये खर्च करेगा। टूटी सड़कों की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल बारिश के मौसम शहर की सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। पहले से टूटी सड़कों की हालत और अधिक खराब हो गई है। ऐसे में हादसा होने की आशंका हमेशा बनी रहती है।

बारिश होने पर पानी भी जमा हो जाता है। टूटी सड़कों की मरम्मत कराने के लिए प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने परियोजना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वाहन चालकों की परेशानी को देखते हुए प्राधिकरण ने शहर की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत वर्क सर्किल-4, 5, 6 एवं 7 के विभिन्न सेक्टरों की आंतरिक एवं बाहरी सड़कों को अगले एक से दो माह में दुरुस्त कर दिया जाएगा। पैच रिपयेरिंग के कार्य के लिए जारी की गई निविदा में आवेदन प्राप्ति करने की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर है। इन चारों वर्क सर्किल के अंतर्गत लगभग 75 सेक्टर व आसपास के गांव आते हैं। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक निविदा की प्रक्रिया पूरी कर पैच रिपेयरिंग का कार्य जल्द से जल्द शुरू करा दिया जाएगा। सूरजपुर- कासना मार्ग, सेक्टर ईटा स्थित मिग्सन सोसाइटी के सामने, अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, स्वर्ण नगरी, सेक्टर डेल्टा-2 स्थित एस्टर स्कूल के सामने सर्विस मार्ग, बीटा वन का सर्विस मार्ग आदि सेक्टरों में सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी कई सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। सड़क की मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा सूरजपुर- कासना मार्ग के दो हिस्सों सूरजपुर घंटाघर चौक से एलजी चौक और सेक्टर पी-3 गोलचक्कर से कासना के बीच की सड़क की मरम्मत का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए फर्म का चयन कर लिया गया है। इन दो हिस्सों में सड़क जगह- जगह पर टूट चुकी है। पिछले काफी समय से मरम्मत की जरूरत महसूस की जा रही है। टूटी सड़कों को जल्द सही कराया जाएगा। सर्वेक्षण कर पैच रिपेयरिंग के कार्य के लिए निविदा जारी कर दी गई है। वर्क सर्किल-4,5,6 व 7 की सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। सड़कों को गड्ढमुक्त करने का काम एक से दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। इससे आवागमन को सुगम हो जाएगा। शहर की जो सड़कें ज्यादा खराब हो गई हैं,उनका भी निर्माण किया जाएगा। एके सिंह, महाप्रबंधक परियोजना, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button