उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में कैंसर को मात: 1000 बच्चों को मिला नया जीवन, फूलों से होगी थेरेपी, बचपन में ही दिख जाते हैं ये संकेत
उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में कैंसर को मात: 1000 बच्चों को मिला नया जीवन, फूलों से होगी थेरेपी, बचपन में ही दिख जाते हैं ये संकेत

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। चाइल्ड पीजीआई में अब तक एक हजार से अधिक कैंसर पीड़ित बच्चों का सफल इलाज हो चुका है। यहां एक वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का कैंसर उपचार किया गया है। बाल कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत शुक्रवार को संस्थान ने पोस्टर लॉन्च किया गया जिसमें कैंसर के लक्षण बताए गए हैं। संस्थान का कहना है कि यदि बच्चों में कैंसर के लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाए तो सफलता की संभावना अधिक होती है।
हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. नीता राधाकृष्णन ने बताया कि हर वर्ष लगभग 200 नए कैंसर मरीज पंजीकृत हो रहे हैं। 2017 में यहां कैंसर का इलाज शुरू हुआ था। तब से अब तक एक हजार से अधिक बच्चों का पंजीकरण हो चुका है। अब तक 80 बच्चों का बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जा चुका है।
डॉ. राधाकृष्णन ने बताती हैं कि कैंसर की शुरुआती पहचान बेहद जरूरी है और इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। फिलहाल यूपी में केवल एसजीपीजीआई लखनऊ, बीएचयू और चाइल्ड पीजीआई जैसे कुछ ही सरकारी संस्थानों में बाल कैंसर का इलाज उपलब्ध है। अभी भी लगभग 10 प्रतिशत मरीज इलाज अधूरा छोड़ देते हैं जो चिंता का विषय है। इसलिए अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की पहले काउंसलिंग की जाती है।
अस्पताल में दी जाएगी फूलों की थेरेपी
अस्पताल में डॉक्टर जहां इलाज कर रहे हैं वहीं कुछ एनजीओ बच्चों के पोषण का भी ध्यान रख रही हैं ताकि बच्चे जल्दी स्वस्थ हों। अब बच्चों को फूलों की थेरेपी भी दी जा रही है। इसके लिए अस्पताल परिसर में गार्डन तैयार किया गया है, जहां बच्चों को ले जाया जाता है ताकि वे रंग-बिरंगे फूलों को देखकर मानसिक रूप से आनंदित हो सकें।
बचपन में कैंसर के 10 चेतावनी संकेत
लंबे समय तक बुखार
रक्त की कमी के कारण पीला पड़ना
बिना कारण खून आना या चोट के निशान होना
पेट में गांठ या सूजन
हड्डियों में दर्द या सूजन
सुबह-सुबह लगातार सिरदर्द या उल्टी
आंख में सफेद धब्बा, भेंगापन या आंख का फूलना
वजन का अचानक कम होना
शरीर में किसी भी स्थान पर गांठ
हड्डियों में लगातार दर्द और थकान
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई