उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दो पक्षों में संघर्ष
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -पुरानी रंजिश में एक पक्ष के चार घायल
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के रीलखा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच बुधवार को खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे और पथराव में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीड़ित पक्ष ने इस मामले में करीब आठ लोगों को नामजद करते हुए पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित पक्ष के विजय ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह अपने घर में बैठे थे। उसी दौरान पड़ोस के रहने वाले करीब आठ लोग लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए।
आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने विजय और उनके परिवार के लोगों पर लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में उनके पक्ष के चार लोग चोटिल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घायल अवस्था में पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों को नामजद करते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत ले ली गई है, जिसके आधार पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





