उत्तर प्रदेश, नोएडा: डीसीपी यातायात संग डीडीआरब्ल्यूए ने बैठक की
उत्तर प्रदेश, नोएडा: डीसीपी यातायात संग डीडीआरब्ल्यूए ने बैठक की

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।शहर की यातायात समस्या को लेकर शनिवार को डीडीआरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि मंडल ने डीसीपी यातायात डा. प्रवीण रंजन सिंह के साथ बैठक की। बैठक उनके सेक्टर-14ए यातायात कार्यालय पर की गई। उनकी नवनियुक्ती पर गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और जिले की यातायात से संबंधित समस्याओं के विषय में अवगत करवाया। डीडीआरडब्ल्यू अध्यक्ष एनपी सिंह ने बताया कि सेक्टर-51 और सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन और सेक्टर-57 चौकी पर लगने वाले यातायात जाम से निजात निलाने की मांग की रगई। वहीं सेक्टर-53 आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि उनका सेक्टर गिझोड़ गांव से लगा हुआ है। ऐसे गिझोड़ गांव की गाड़ियां सेक्टर में खड़ी होती है।
ऐसे में सेक्टर के लोगों की परेशानी बढ़ रही है। सेक्टर-11 के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने हरि दर्शन चौराहा व मेट्रो अस्पताल चौराहा पर जाम की समस्या से अवगत कराया। सेक्टर-41 अध्यक्ष अनिल खन्ना ने सेक्टर-41 मार्केट के पास व सेक्टर गांव आगाहपुर से सटा होने के कारण गांव की गाडि़या सेक्टर मे खडी होने के सम्बन्ध में जानकारी दी। डीसीपी यातायात डा. प्रवीण रंजन सिंह ने आश्वासन दिया इन सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। इस मौके पर डीडीआरडब्ल्यूए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार, वीरेश मलिक, दिनेश कृष्णन, सुरेन्द्र प्रसाद व विजय रतूडी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।