उत्तर प्रदेश, नोएडा: श्री राम मिलेनियम स्कूल के ISC में रिहान ने किया टॉप, ICSE में शौर्या ने किया टॉप
उत्तर प्रदेश, नोएडा: श्री राम मिलेनियम स्कूल के ISC में रिहान ने किया टॉप, ICSE में शौर्या ने किया टॉप

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ICSE और ISC का बुधवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। नोएडा में स्कूलों में परीक्षा परिणाम आने के बाद स्टूडेंट्स में खुशी का माहौल है। तीनों स्कूलों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा।
श्री राम राम मिलेनियम स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। यहां ISC यानी 12वीं में रिहान अग्रवाल ने 99.3 प्रतिशत अंक हासिल किए। उन्होंने जिला टॉप किया। इसके अलावा तनुष ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी स्कूल में ICSE यानी 10वीं में शौर्या महेश्वरी 98.8 और जारा बेदी ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया। वहीं जि सेस मैरी स्कूल में ISC में रिषभ कुमार ने 96.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ICSE में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। यहां सेंट जोसफ स्कूल में दसवीं और बारहवीं दोनों में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसफ स्कूल में ICSE में कुल 184 स्टूडेंट बैठे थे। सभी स्टूडेंट पास हो गए। ICSE में वैश्नवी वैभव ने टॉप किया। वैश्नवी ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किए।
ISC में शाश्वत कुमार श्रियांश ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। शाश्वत ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से है। अलग-अलग स्ट्रीम की बात करे तो साइंस स्ट्रीम में सक्षम मिश्रा ने 95.4 और कॉमर्स में सुहानी अग्रवाल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शाश्वत ने बताया कि वो आगे चलकर आईएएस बनना चाहते है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। वो स्कूल में हेड बॉय भी रहे है। उन्होंने बताया कि टाइम मैनेजमेंट के साथ पढ़ाई करना बेहतर होता है। टीचर, पेरेंट्स के अलावा सोशल मीडिया में यू ट्यूब के जरिए भी काफी मदद मिली। पिता का नाम धन्नंजय है वो इंजीनियर है। वहीं माता नीलम प्राइवेट टीचर है। ऐसे में दोनों का काफी गाइडेंस मिलता रहा।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ