उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सरकार के निर्णय के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सरकार के निर्णय के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। प्रदेश सरकार ने 5000 प्राइमरी एवं माध्यमिक स्कूलों को मर्ज करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्णय को अभिभावक व शिक्षक विरोधी बताया। विरोध में जिलाध्‍यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्‍व में कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

दीपक भाटी ने कहा कि सरकार युवाओं, छात्रों और बेरोजगारों के प्रति पूरी तरह उदासीन रवैया अपनाये हुए है और उन्हें हर तरह से प्रताड़ित करने का कुत्सित प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राइमरी एवं माध्यमिक स्कूलों को मर्ज करने का जो निर्णय लिया है यह पूरी तरह से युवा, छात्र और बेरोजगार विरोधी निर्णय है। इसके व्यापक दुष्परिणाम सुदूर गांव के बच्चों को झेलने पड़ेंगे। उन्हें दूसरे गाँवो में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ेगा।
पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी अलोकतांत्रिक निर्णय वापिस लिए जायेंगे। संगठन प्रभारी जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि स्कूलों का मर्जर तो बहाना है बेरोज़गारी को छिपाना है, नए रोज़गार देना बंद करना सरकार का असली मकसद है। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी वेद प्रकाश पांडेय को दिया। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, आनद शर्मा, पुनीत मावी, रिज़वान चौधरी, श्रुति कुमारी,धरम सिंह बाल्मीकि, अशोक पंडित, देवेश चौधरी, किशन शर्मा, गौतम सिंह, निशा शर्मा, सतीश चंद्र सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।

RRB NTPC UG Admit Card 2025: जारी हुई आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथि, जल्द डाउनलोड करें एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशन स्लिप

Related Articles

Back to top button