उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: किसान कोटे का प्लॉट बेचने का झांसा देकर 25 लाख हड़पे

उत्तर प्रदेश, नोएडा: किसान कोटे का प्लॉट बेचने का झांसा देकर 25 लाख हड़पे

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।साकीपुर गांव निवासी युवक ने अपने ही गांव के रहने वाले परिवार पर किसान कोटे का प्लॉट बेचने का झांसा देकर 25 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने पीड़ित को न प्लॉट दिया और न रकम लौटाई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
साकीपुर गांव निवासी अनिल कुमार ने न्यायालय को बताया कि वर्ष 2022 में उनकी मुलाकात गांव की रहने वाली वीरवती से हुई। महिला ने रुपये की जरूरत बताते हुए अपना एक किसान कोटे का प्लॉट बेचने का झांसा दिया। पीड़ित और महिला के परिवार के बीच 60 लाख रुपये में प्लॉट का सौदा तय हुआ। इसके बाद पीड़ित ने महिला और उसके परिवार के लोगों को 25 लाख रुपये दे दिए। बाकी रकम प्लॉट की रजिस्ट्री के समय देने की बात हुई। पीड़ित का आरोप है कि काफी दिन बाद भी आरोपी पक्ष ने प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की। पीड़ित ने रजिस्ट्री का दबाव बनाया तो आरोपी इधर-उधर की बात करने लगे। इतना ही नहीं, महिला ने रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन पीड़ित को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब न्यायालय के आदेश पर सेक्टर बीटा-2 पुलिस ने आरोपी महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button