उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: होम्योपैथी विभाग को नहीं मिले छह डॉक्टर

उत्तर प्रदेश, नोएडा: होम्योपैथी विभाग को नहीं मिले छह डॉक्टर

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। होम्योपैथी विभाग में छह डॉक्टरों की कमी है, जिससे डिस्पेंसरी की ओपीडी प्रभावित हो रही है। इन डिस्पेंसरी पर दो-दो दिन ही मरीज देखे जा रहे हैं। डॉक्टरों की कमी कोरोना महामारी के बाद से ही बनी हुई है। जिले में होम्योपैथी की 12 डिस्पेंसरी हैं, जबकि डॉक्टरों की संख्या महज छह है। लिहाजा छह स्थानों पर डॉक्टर नहीं हैं। इस स्थिति जिले में तैनात छह डॉक्टरों की ड्यूटी अलग-अलग डिस्पेंसरी पर लगानी पड़ती है। ऐसे में ओपीडी दो-तीन दिन ही हो पाती है। इसकी जानकारी सभी डिस्पेंसरी पर चस्पा कर दी गई है, ताकि मरीज निर्धारित दिन में ही परामर्श के लिए आएं। प्रत्येक वर्ष जिला होम्योपैथी विभाग डॉक्टरों की मांग करता है, लेकिन डॉक्टर नहीं मिल पा रहे हैं। डॉक्टरों की कमी के कारण जिला अस्पताल में भी विभाग की ओपीडी प्रभावित रहती है। अप्रैल के बाद डॉक्टर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button