Arasan Promo: जूनियर एनटीआर करेंगे सिलंबरासन की फिल्म ‘अरासन’ का प्रोमो लॉन्च, दीपावली से पहले चुनिंदा सिनेमाघरों में होगी स्क्रीनिंग
Arasan Promo: तमिल निर्देशक वेत्रिमारन और अभिनेता सिलंबरासन टीआर की नई फिल्म ‘अरासन’ का प्रोमो 17 अक्टूबर को सुबह 10:07 बजे रिलीज होगा। तेलुगु में इसका नाम ‘साम्राज्यम’ रखा गया है और इसे जूनियर एनटीआर लॉन्च करेंगे।

Arasan Promo: तमिल निर्देशक वेत्रिमारन और अभिनेता सिलंबरासन टीआर की नई फिल्म ‘अरासन’ का प्रोमो 17 अक्टूबर को सुबह 10:07 बजे रिलीज होगा। तेलुगु में इसका नाम ‘साम्राज्यम’ रखा गया है और इसे जूनियर एनटीआर लॉन्च करेंगे।
‘Arasan’ का प्रोमो 17 अक्टूबर को होगा लॉन्च
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध निर्देशक वेत्रिमारन और अभिनेता सिलंबरासन टीआर की आगामी फिल्म ‘Arasan’ का प्रोमो 17 अक्टूबर को सुबह 10:07 बजे रिलीज किया जाएगा। यह सिलंबरासन की 49वीं फिल्म है और इसके तेलुगु वर्जन का नाम ‘साम्राज्यम’ (Samrajyam) रखा गया है।
इस खास मौके पर जूनियर एनटीआर प्रोमो का अनावरण करेंगे, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनके मजबूत सहयोग और एकता को दर्शाता है।
Arasan Promo: चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखेगा प्रोमो
फिल्म निर्माता कलाईपुली एस. थानु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर जानकारी दी कि दीपावली से पहले ‘अरासन’ का टीजर चुनिंदा सिनेमाघरों में स्क्रीन किया जाएगा।
उन्होंने लिखा —
“सिलंबरासन के लिए जूनियर एनटीआर। साम्राज्य सीमाओं से परे पहुंच गया है। अरासन का तेलुगु नाम ‘साम्राज्यम’ होगा — शक्ति और गौरव का प्रतीक! 17 अक्टूबर को सुबह 10:07 बजे प्रोमो रिलीज होगा।”
Arasan Promo: जूनियर एनटीआर का सहयोगी स्वभाव
जूनियर एनटीआर लंबे समय से साउथ सिनेमा में अपने साथी कलाकारों के प्रति सहयोग का उदाहरण पेश करते रहे हैं।
उन्होंने इससे पहले भी ‘कंतारा चैप्टर 1’ के तेलुगु संस्करण के प्री-रिलीज इवेंट में शिरकत की थी और अब वे सिलंबरासन की फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं।
Arasan Promo: फिल्म की संभावित स्टार कास्ट
वी क्रिएशंस के बैनर तले बन रही ‘अरासन’ का निर्माण कलाईपुली एस. थानु ने किया है। इसे दो भागों में बनाया जाएगा।
फिल्म में संभावित तौर पर ये कलाकार शामिल हो सकते हैं —
-
सामंथा रुथ प्रभु
-
कीर्ति सुरेश
-
एंड्रिया
-
चंद्रा
-
समुथिरकानी
-
किशोर
हालांकि, इन नामों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। यह फिल्म एक पावरफुल एक्शन ड्रामा मानी जा रही है, जिसमें सत्ता, शक्ति और गौरव की कहानी दिखाई जाएगी।