उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: एफएनजी: सरकार से मंजूरी पत्र मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू होगा

उत्तर प्रदेश, नोएडा: एफएनजी: सरकार से मंजूरी पत्र मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू होगा

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) परियोजना को जल्द ही रफ्तार मिलने की उम्मीद है। सरकार से मंजूरी पत्र मिलने के बाद परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अप्रैल तक परियोजना को मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिससे निर्माण कार्य की दिशा काम शुरू किया जाएगा। परियोजना के सिरे चढ़ने से करीब 50 हजार वाहन चालकों को आवाजाही में राहत मिलेगी। शहर से रोजाना करीब एक लाख लोग नौकरी व अन्य कामों के लिए नोएडा-गाजियाबाद आवाजाही करते हैं। फरीदाबाद-नोएडा के बीच यमुना होने के कारण अभी कोई सीधी सड़क नहीं है। ऐसे में लोगों को नोएडा आने-जाने के लिए सड़क मार्ग से दिल्ली कालिंदीकुंज से जाना पड़ता है। आगरा नहर के साथ बनी इस सड़क पर सुबह-शाम भारी जाम होने के कारण वाहन चालकों को घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में उनका 10 मिनट का सफर एक से डेढ घंटे में तय होता है। वहीं दिल्ली की तरफ से नोएडा जाने पर घंटों जाम में फंसना पड़ता है। मेट्रो से जाने पर कम से कम एक घंटे का समय लगता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग की ओर से एक्सप्रेस वे की डीपीआर बनाने के लिए नोएडा की एमएसवी कंपनी को कंसल्टेंट एजेंसी नियुक्त किया गया था। एजेंसी ने तीन अलाइन्मंट (मार्ग) चिन्हित किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग अधिकारियों के अनुसार, एफएनजी एक्सप्रेसवे की शुरुआत ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित निजी अस्पताल के पास से होगी। इसके बाद ये खेड़ी कलां गांव होते हुए लालपुर में यमुना किनारे पहुंचेगा। जहां इसे पुल के जरिए नोएडा में मंगरोली गांव के साथ जोड़ दिया जाएगा। इसके साथ दो अन्य मार्गों को भी चिन्हित किया गया। इससे दोनों के शहरों के आवागम में काफी सुविधा होगी। नोएडा से लोग सीधे फरीदाबाद जा सकेंगे। इसी तरह फरीदाबाद सीधे लोग नोएडा आ सकेंगे।

आठ गांवों की जमीन होगी अधिग्रहीत

परियोजना के लिए हरियाणा के करीब आठ गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यह अधिग्रहण सड़क निर्माण और अन्य बुनियादी ढांचे के लिए किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग इस प्रक्रिया को पारदर्शी और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए पूरा करने की योजना बना रहा है। जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों को उचित मुआवजा देने की बात भी कही जा रही है।

एक्सप्रेसवे को जोड़ेगी नौ किलोमीटर लंबी सड़क

एफएनजी परियोजना के तहत फरीदाबाद को सीधे एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए नौ किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के बन जाने से शहरवासियों को नोएडा और गाजियाबाद की ओर आने-जाने में सुविधा होगी। साथ ही, दिल्ली-एनसीआर के अन्य हिस्सों तक पहुंच भी आसान हो जाएगी, जिससे यातायात का दबाव कम होगा।

लालपुर में यमुना पर बनेगा 600 मीटर लंबा पुल

परियोजना के तहत गांव लालपुर में यमुना नदी पर 600 मीटर लंबा पुल भी बनाया जाएगा। इस पुल के निर्माण से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच यातायात को सुगम बनाया जाएगा। पुल बनने के बाद लोगों को लंबा चक्कर लगाने से निजात मिलेगी और यात्रा में लगने वाला समय भी घटेगा। इस पूरी परियोजना पर करीब 900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें सड़क, पुल, भूमि अधिग्रहण और अन्य बुनियादी ढांचे की लागत शामिल है।

सरकार से मंजूरी पत्र का इंतजार है। पत्र मिलने के बाद एफएनजी परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए जमीन अधीग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

-प्रकाश लाल, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button