उत्तर प्रदेश, नोएडा: दवा कंपनी से दवा चोरी करने के आरोप में जीडीए गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश, नोएडा: दवा कंपनी से दवा चोरी करने के आरोप में जीडीए गिरफ्तार
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने एक दवा कंपनी से 2 लाख रुपये की दवा चोरी करने के आरोप में फरार चल रहे एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। कंपनी में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) के पद पर कार्यरत आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 50 हजार रुपये की दवाइयां बरामद की हैं।
सेक्टर-63 थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि दवा कंपनी के एक प्रतिनिधि ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वहां जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के पद पर कार्यरत सुमित शर्मा पुत्र कृष्ण कुमार ने कंपनी से करीब 2 लाख रुपये की दवाइयां चोरी की हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शनिवार को स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर सुमित शर्मा को सी ब्लॉक, सेक्टर-63, नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर उसके पास से 50 हजार रुपये की दवाइयां बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई