उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: बिजली चोरी के चार मुकदमे रोज दर्ज हो रहे

उत्तर प्रदेश, नोएडा: बिजली चोरी के चार मुकदमे रोज दर्ज हो रहे

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।बिजली चोरी को रोकने के लिए विद्युत निगम अभियान चलाकर सख्ती बरतता है लेकिन बिजली चोरी के मामले रुक नहीं रहे। विद्युत निगम के आंकड़े के अनुसार, हर रोज औसतन चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मामले दर्ज हो रहे। हालांकि, वर्ष 2023 के आंकड़ों की तुलना में बिजली चोरी की एफआईआर में लगभग 150 प्रतिशत की गिरावट भी आई है। अधिकारियों के अनुसार, वर्ष 2023 में 42 सौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी, जिन पर सवा तीन सौ करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। इसमें 26.52 मेगावाट बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इसी तरह वर्ष 2024 में भी विद्युत निगम की विभिन्न टीमों द्वारा चलाए गए अभियानों में 1631 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज की गई थी, जिन पर करीब डेढ़ सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। सालभर चले अभियान में आठ मेगावाट बिजली चोरी मिली। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में बिजली चोरी के प्रकरण में गिरावट आई है। हालांकि, अब भी हर रोज बिजली चोरी के चार प्रकरण सामने आ रहे हैं। इससे विभाग का लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने बताया कि बिजली चोरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। अब लक्ष्य बनाया गया है कि वर्ष 2025 में बिजली चोरों के खिलाफ ओर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

बिजली चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई सख्ती से की जा रही है। इस वजह से बिजली चोरों के प्रकरणों में लगातार गिरावट भी आ रही है। अब नए साल वर्ष 2025 में ओर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। ताकि बिजली चोरी के प्रकरणों को समाप्त किया जा सके।

-हरीश बंसल, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button