उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: भूखंड दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये हड़पे

उत्तर प्रदेश, नोएडा: भूखंड दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये हड़पे

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। याकूबपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को भूखंड दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने रुपये वापस मांगने पर परिवार सहित हत्या की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। याकूबपुर गांव निवासी अर्विल सिंह ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया कि मार्च 2024 में उनकी मुलाकात बलिया निवासी अंबुज कुमार से हुई। अंबुज ने उनके सामने याकूबपुर में ही 100 वर्ग गज का भूखंड दिलाने का प्रस्ताव रखा। उसने खुद को जमीन का मालिक बताया। भूखंड का सौदा 15 लाख रुपये में हुआ। 21 मार्च 2024 में अर्विल ने आरटीजीएस के माध्यम से अंबुज को पांच लाख रुपये दे दिए। अंबुज ने इकरारनामे पर हस्ताक्षर कर दिए। हालांकि, अंबुज ने उसकी मूल कॉपी अपने पास रख ली और उसकी प्रति अर्विल को दे दी। इसके दो माह बाद रजिस्ट्री कराने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित से पांच लाख रुपये और ले लिए। निर्धारित अवधि के भीतर शिकायतकर्ता ने भूखंड का बैनामा करने के लिए कहा तो अंबुज आनाकानी करने लगा। शिकायतकर्ता ने जांच की तो पता चला कि अंबुज ने जिस भूखंड का सौदा उनसे किया था, वह उसका मालिक नहीं है। तब जाकर अहसास हुआ कि अंबुज ने भूखंड को अपना बताकर 10 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने उनके जीवनभर की कमाई हड़प ली। आरोप है कि दो सितंबर 2024 को जब अंबुज से रुपये मांगे तो उसने परिवार समेत हत्या की धमकी दी। थाना स्तर से सुनवाई न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button