उत्तर प्रदेश, नोएडा: भंगेल एलिवेटेड रोड पर लगेंगे साउंड बैरियर
उत्तर प्रदेश, नोएडा: भंगेल एलिवेटेड रोड पर लगेंगे साउंड बैरियर

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। अगाहपुर से एनएसईजेड सेक्टर-82 तक बने भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण काम पूरा हो गया है। 4.5 किलोमीटर का यह एलिवेटेड रोड अगाहपुर, सेक्टर-40, 49, 48, 107 बरौला, भंगेल गांव की आबादी के आगे ट्रैफिक के लिए खोले जाने पर वाहनों का शोर आस-पास के सेक्टर और गांव के निवासियों को परेशान कर सकता है। इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने साउंड बैरियर लगवाने का निर्णय लिया है। इसकी लागत के आकलन के लिए एस्टीमेट बनवाने के निर्देश वर्क सर्कल-8 को जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
इस एलिवेटेड रोड का निर्माण जून-2020 को शुरू हुआ था। मौजूदा समय में परियोजना की निर्माण लागत 608 करोड़ 61 लाख रुपये है। काम पूरा होने की पहली तारीख दिसंबर-2022 प्रस्तावित थी। लेकिन अलग-अलग कारणों से कई तारीखें इस परियोजना में काम पूरा होने की बढ़ती रहीं। प्राधिकरण की इस परियोजना की निर्माण एजेंसी सेतु निगम है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि ऊपर एलिवेटेड रोड और सड़क बनाने का काम पूरा हो गया है। सड़क पर लेन मार्किंग का काम चल रहा है जो अंतिम दौर में है। इसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। प्राधिकरण की तैयारी अब परियोजना के लोकार्पण की है। अभी तारीख प्रस्तावित होनी है।
50 से ज्यादा घरों के सामने लगेगी फाइबर शीट-
एलिवेटेड के लिए सेक्टर-82 से भंगेल की तरफ आने वाली सड़क के लिए छज्जे तोड़े गए हैं। यहां पर दो इमारतें बीच में आ रही थीं। इनको बचाने के लिए 90 मीटर की दूरी में एलिवेटेड रोड की चौड़ाई आधा मीटर घटाई गई है। इन इमारतों का 2.5 मीटर का हिस्सा एलिवेटेड रोड के बीच में आ रहा था। इस तरह इन इमारतों की बालकनी और छज्जे तोड़कर काम चल गया है। लेकिन इन दोनों इमारतों के साथ करीब 50 इमारतों की एलिवेटेड रोड से दूरी बहुत ही कम है। इस वजह से बतौर सुरक्षा इस 90 मीटर के दायरे में प्राधिकरण फाइबर शीट (व्यू कटर) लगवाएगा। शीट की वजह से एलिवेटेड से घर नहीं दिखेंगे। इस काम के लिए सेतु निगम से राय ली गई है। निगम ने फाइबर शीट की लागत 2800 रुपये प्रति मीटर बताई है।
उखड़ी पड़ी है नीचे की सड़क-
भंगेल एलिवेटेड रोड भले बनकर तैयार हो गई है। लेकिन नीचे की सड़क मौजूदा समय में सेक्टर-40 से लेकर 82 तक दोनों तरफ की बदहाल है। नोएडा प्राधिकरण का पक्ष है कि यह सड़क सेतु निगम को बनानी है, लेकिन निगम ने काम नहीं शुरू करवाया है। सड़क उखड़ी हुई है, जरा सी बारिश होने पर गड्ढ़ों में पानी भर रहा है। जलभराव से बाकी सड़क भी उखड़ रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई