उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

Hapur News : हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला केशव नगर निवासी शिखा शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पीड़िता की शादी 19 फरवरी 2022 को देवलोक कालोनी निवासी विनय शर्मा के साथ हुई थी। शादी में पीड़िता के पिता ने काक्ररी सामान, कपड़े, सोने चांदी के जेवरात, फर्नीचर इलैक्ट्रनिक सामान इत्यादि स्त्रीधन के रूप में व खाने खर्च में अपनी सामर्थ से अधिक करीब 25 लाख रुपये खर्च किये थे।
परन्तु पीड़िता का पति पति विनय शर्मा , ससुर रूपचन्द शर्मा , सास शिक्षा शर्मा, नन्द रिंकी शर्मा, नन्द पिंकी शर्मा, टीना शर्मा, प्रीति शर्मा शादी में दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं हुए। आरोपियों ने पीड़िता से दहेत में दस लाख रुपये और आई 20 कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर भूखा प्यासा रखते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
पति अपने परिजन के कहने पर आए दिन शराब पीकर मारपीट कर गाली गलौज कर तलाक देने की धमकी दी। उसके एक पुत्री हुई। जिस पर उसके पिता ने छूछक में भी अपनी हैसियत के हिसाब से करीब 2.5 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन इससे भी ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हुआ।
आरोप लगाया कि पति किसी अन्य लड़की से विवाह करने के लिए तलाक का दवाब बनाने लगा और इंकार करने पर मारपीट कर घर से निकलने की धमकी देने लगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।





