
Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गढ़ सर्किल के सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी दुकानदार धीरेंद्र सिंह के घर के बाहर पहुंचे गांव बदरखा निवासी मारूफ ने उनके साले की प्लॉट की दीवार क्षतिग्रस्त कर दी, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने धीरेंद्र के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।
आरोपी की हुई गिरफ़्तारी
इस संबंध में पीड़ित ने आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मारूफ को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है