राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, करंट लगने की आशंका

Hapur News : हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बछलौता रोड निवासी श्रवण शर्मा (45) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पानी गर्म करने वाली रॉड से करंट लगने से व्यक्ति की मौत की आशंका जताई जा रही है। इतना ही नहीं पुलिस को बिना सूचना दिए परिजन श्रवण के शव को अपने पैतृक गांव अकड़ौली भी लेकर चले गए।

पुलिस ने गांव पहुंचकर पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मृतक श्रवण शर्मा पिछले करीब 15 वर्षों से अपनी पत्नी रानी, पुत्र व पुत्री के साथ बछलौता रोड पर रह रहे थे। जबकि वह गांव अकड़ौली के रहने वाले थे।

रविवार की सुबह उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बछलौता रोड निवासी किसी व्यक्ति ने गर्म पानी करने वाली रॉड से करंट लगने से श्रवण की मौत की सूचना थाना बाबूगढ़ पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ बछलौता रोड पर पहुंचे। इससे पहले ही परिजन पुलिस को बिना सूचना दिए श्रवण के शव को अपने पैतृक गांव अकड़ौली लेकर चले गए थे।

इसके बाद पुलिस टीम गांव अकड़ौली पहुंची और पंचनामे की कार्रवाई करने के बाद श्रवण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक श्रवण अपने पीछे अपनी पत्नी रानी, पुत्र व पुत्री को छोड़ गए हैं। उनकी मौत पर उनकी पत्नी, पुत्र व पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल था। सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया गर्म पानी करने वाली रॉड से करंट लगने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Related Articles

Back to top button