विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज
रिपोर्ट :कोमल रमोला
पंचकूला, 18 अगस्त
पंचकूला: विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में युद्धस्तरीय जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के दौरान, चन्द्रमोहन ने गांव जलौली में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। गांव के निवासियों ने बताया कि सीवरेज की समस्या ने उनका जीवन दूभर कर रखा है। गंदा पानी गलियों में फैल जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने के लिए कुछ साल पहले गलियों को खोदा गया था, लेकिन आज तक उनकी मरम्मत नहीं की गई, जिससे गलियों की हालत खस्ताहाल है।
चन्द्रमोहन ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में पंचकूला ने विकास के पथ पर निरंतर प्रगति की है, लेकिन पिछले 10 वर्षों से भाजपा सरकार के दौरान पंचकूला के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर को पंचकूला की जनता कांग्रेस के ‘हाथ’ के निशान पर बटन दबाकर भाजपा के जंगलराज से मुक्ति का संकल्प ले चुकी है। पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है और पंचकूला इससे अछूता नहीं है।
कार्यक्रम में संदीप सिंह नम्बरदार, बलसिंह राणा (चेयरमैन), रामपाल राणा, कृष्ण राणा, मिंकू शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, नवीन गोयल, अनिल शर्मा, गुरजीत, सरदार काका जी, राजबीर, नजीरुद्दीन मास्टर, जनकराज, जयपाल, जुलकार, ऋषिपाल शर्मा, रजनीश शर्मा, धीरज शर्मा, सोहनलाल, खलील कमालदीन और जय सिंह समेत सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।