राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, छह लोग घायल

Hapur News : हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

घटना हाईवे 9 स्थित बछलौता फ्लाईओवर के पास हुई, जहां जिला गौतमबुद्धनगर के गांव श्यानेपुर निवासी घनश्याम अपनी पत्नी रितु, साली रीना और दो बच्चों के साथ स्कूटी पर सवार होकर गढ़ कार्तिक मेले में जा रहे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी आगे जा रही बाइक से जा टकराई।

हादसे में घनश्याम, उनकी पत्नी रितु, साली रीना, दो बच्चे और बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि हादसे के संबंध में पुलिस को अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button