राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : बांके बिहारी मंदिर में अभद्रता, पुलिस ने सेवायत को कॉलर पकड़ कर खींचा, भागवत प्रवक्ता का फटा कुसेवा, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मंदिर पहुंचने के दौरान का मामला

Mathura News : रविवार देर शाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे तो वहां उनकी सुरक्षा में लगी पुलिस बदसलूकी करने पर आमादा हो गई। उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी सेवायतों के कॉलर पकड़ कर खींचते नजर आए तो ब्रज में यात्रा की जिम्मेदारी संभाल रहे भागवत प्रवक्ता का कुर्ता तक फट गया।

धीरेंद्र शास्त्री की टीम में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि पुलिस उनको घुमाती रही। ऊबड़ खाबड़ रास्तों से होकर पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में लगे पुलिस अधिकारी उनको सीधे रास्ते से बांके बिहारी मंदिर न ले जाकर ऊबड़ खाबड़ रास्तों से होकर लेकर गए।

बांके बिहारी मंदिर पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पूजा कराने के लिए मंदिर के सेवायत पूजा की थाली लेकर उनके पास जा रहे थे। इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में लगे ASP अनुज चौधरी वहां पहुंचे और सेवायत का कॉलर पकड़ कर खींच ले गए। जिससे उनकी पूजा की थाली का सामान फैल गया।

भागवत प्रवक्ता आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने बताया कि जब बागेश्वर धाम सरकार दर्शन करने जा रहे थे तो हम लोग व्यवस्था बना रहे थे। लेकिन पुलिस ने बहुत गलत व्यवहार किया। उन्होंने कहा अगर पुलिस का सहयोग करने पर यह स्थिति की जाएगी धक्का मारा गया, कुर्ता फट गया।

Related Articles

Back to top button