राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में आनंदा डेयरी प्लांट पर इनकम टैक्स की छापेमारी, मचा हड़कंप

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद स्थित आनंदा डेयरी प्लांट पर गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की। आयकर विभाग के अधिकारियों के पहुंचते ही डेयरी प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बताया गया है कि इनकम टैक्स विभाग की टीम 4 से 5 सरकारी वाहनों में सवार होकर सुबह के समय डेयरी प्लांट पहुंची। टीम ने परिसर में प्रवेश करते ही सीधे कार्यालय में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान प्लांट के मुख्य द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई और अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थल पर ही रहने के निर्देश दिए गए।

सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स टीम ने डेयरी प्लांट के लेखा-जोखा, दूध की खरीद-बिक्री से संबंधित रिकॉर्ड, बैंक लेन-देन, टैक्स रिटर्न सहित अन्य वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच की। इसके साथ ही कंप्यूटर सिस्टम, डिजिटल डाटा और जरूरी फाइलों को भी खंगाला गया। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ भी की।

इनकम टैक्स की छापेमारी की सूचना मिलते ही डेयरी प्रबंधन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं आसपास के गांवों में भी इस कार्रवाई की खबर तेजी से फैल गई, जिसके चलते बड़ी संख्या में ग्रामीण और राहगीर प्लांट के बाहर एकत्र हो गए और कुछ समय के लिए मौके पर भीड़भाड़ की स्थिति बन गई।
हालांकि इस पूरे मामले में इनकम टैक्स विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

वहीं आनंदा डेयरी प्रबंधन की तरफ से भी फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अधिकारियों द्वारा जांच पूरी किए जाने के बाद ही छापेमारी के कारणों और आगे की कार्रवाई को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button