उत्तर प्रदेश : मथुरा में नशेबाज शख्स ने पेट्रोल पंप पर मचाया उत्पात, सेल्समैन से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Mathura News (सौरभ) : शहर में कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर एक नशे में धुत शख्स ने लक्ष्मीनगर इलाके के एक पेट्रोल पंप पर जमकर उत्पात मचाया। हाथ में रिवॉल्वर लेकर इस शख्स ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ न केवल अभद्रता की, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पेट्रोल डालने पर हुई अभद्रता
जानकारी के अनुसार, यह घटना लक्ष्मीनगर क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप की है। नशे में बताए जा रहे शख्स की पहचान बॉबी के रूप में हुई है। आरोप है कि बॉबी अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने आया था, जिसके बाद उसने सेल्समैन के साथ किसी बात को लेकर अभद्रता शुरू कर दी। आरोपी शख्स ने अपने हाथ में एक हथियार निकाल लिया और सेल्समैन को धमकाने लगा।
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा तत्काल सूचना दिए जाने पर लक्ष्मीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हंगामा मचा रहे आरोपी बॉबी को हिरासत में ले लिया। हालांकि, पीड़ित सेल्समैन और स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके की पुलिस ऐसे मामलों में अक्सर सुस्त रवैया अपनाती है, जिससे नशेबाजों और अराजक तत्वों का मनोबल बढ़ता है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पेट्रोल पंप पर सरेआम हथियार लहराकर मारपीट की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।