उत्तर प्रदेश : हापुड़ डीएम की बड़ी कार्रवाई, 40 हजार यूपीआई से वसूलने वाले मंडी निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Hapur News : हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव अल्लाबख्शपुर के पास मंडी इंस्पेक्टर ने मंडी शुल्क के नाम पर एक धान से लदे ट्रक से 40 हजार रुपये की रिश्वत यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन वसूल ली।धान व्यापारी ने मंडी समिति निरीक्षक पर 40 हजार की रिश्वत लेने के बाद भी ट्रक न छोड़ने का आरोप लगाते हुए गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में तहरीर दी। व्यापारी की तहरीर पर निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के नरेला निवासी व्यापारी यचित सरोही ने गढ़ कोतवाली में दी गई तहरीर देकर विस्तार से घटना का जिक्र किया है। आरोप है कि 8 अक्टूबर की रात नरेला मंडी से धान से भरा एक ट्रक रामपुर के विसाली चौकानी के लिए रवाना हुआ। रास्ते में गढ़ टोल प्लाजा के पास मंडी अधिकारियों ने ट्रक को रोक लिया और धान से संबंधित कागजातों की जांच शुरू कर दी। मंडी इंस्पेक्टर गौरव चौहान ने कागजातों में ‘कमी’ बताते हुए 1.36 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की धमकी दी। समझौता के नाम पर प्रस्ताव रखा गया और 98 हजार रुपये में मामला निपटाने का प्रस्ताव रखा गया। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने कई बार यूपीआई भुगतान कराने की कोशिश की, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी से फेल हो गए। आखिरकार, क्यूआर कोड के जरिए दो बार 20-20 हजार रुपये का भुगतान करवाया गया।
जांच में हुआ रिश्वत का खुलासा
जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम से प्रारंभिक जांच कराई, जिसमें रिश्वत की पुष्टि हुई। डीएम के निर्देश पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराई गई। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयों पर सख्ती बरती जाएगी।




