उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद:भाजपा नेता सुधन रावत के खिलाफ मुकदमा, पौने पांच करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद:भाजपा नेता सुधन रावत के खिलाफ मुकदमा, पौने पांच करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद।भाजपा नेता सुधन रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। सुधन रावत के खिलाफ कविनगर थाने में धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज हो गया है। इसी मामले निवेश के नाम पर पौने पांच करोड़ रुपये लेने के बाद रुपये नहीं लौटाने और मांगने पर धमकी देने का एक मुकदमा पहले से दर्ज है। अब नया मामला यह है कि आरोपियों ने निवेशकर्ता के नाम पर आवंटित संपत्ति फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर किसी अन्य को बेच दी। मामले में सुधन राव के अलावा रियल एस्टेट कारोबारी राजीव अरोड़ा समेत चार को नामजद कराया गया है।

आरोप है कि सरिता नाम की महिला को निवेश का झांसा देकर 4.75 करोड़ रुपये ले लिए गए। महिला ने जब अपनी रकम वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी दी गई। कविनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मैसर्स इंफोटेक सिसका की नोएडा के सूरजपुर में कंपनी है। इस कंपनी की एक शाखा कविनगर में है। शाखा मैनेजर अनुज मित्तल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एमआर प्रो व्यू रियलटेक के प्रोजेक्ट ग्रेट नॉर्दन बाजार, जीएनबी मॉल राजनगर एक्सटेंशन, शालीमार सिटी और शालीमार गार्डन में हैं।

अक्टूबर, 2023 में लौटानी थी रकम
एफआईआर में आरोप है कि कंपनी के डायरेक्टर राजीव अरोड़ा एवं सुधन रावत ने सरिता को रियल एस्टेट में निवेश करने का झांसा दिया। कंपनी के चेक से आरोपियों को जून, 2023 में चार करोड़, 75 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। आरोपियों ने अक्टूबर, 2023 तक मुनाफे के साथ समस्त धनराशि देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। आरोप है कि तकादे पर राजीव अरोड़ा और सुधन रावत व उनके सहयोगियों ने सरिता की कंपनी में मैनेजर अनुज कुमार मित्तल के सिर पर पिस्टल तानकर धमकी दी और एक करोड़ की फिरौती मांगी। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी अग्रिम जमानत पर हैं।

सरिता के नाम अलॉट संप‌त्ति बेची
आरोप है कि अब सरिता के नाम पर अलॉट फ्लैट और दुकानों को राजीव अरोड़ा, सुदन रावत व उनके सहयोगी जयपाल सिंह निवासी सुशांत लोक प्रथम, गुरुग्राम, हरियाणा और पंकज गुप्ता निवासी सरस्वती विहार, पीतमपुरा दिल्ली ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसी अन्य को बेच दिया है। मैनेजर अनुज मित्तल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

सुधन रावत ने क्या कहा
मामले में सुधन रावत का कहना है कि रियल एस्टेट कंपनी में उनकी भी पार्टनरशिप है, इस नाते उन्हें नामजद करा दिया गया। मामला लेनदेन के विवाद का है, भुगतान भी हो गया है। इस मामले से उनका कोई लेना- देना सीधे तौर पर नहीं है, जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Read More: Delhi Elections: शाहदरा से बीजेपी प्रत्याशी संजय गोयल ने किया नामांकन, भारी बहुमत का दावा

Related Articles

Back to top button