उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में निशानेबाज निशाना साधते नजर आएंगे

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में निशानेबाज निशाना साधते नजर आएंगे

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में निशानेबाज जल्द निशाना साधते नजर आएंगे। जिला खेल विभाग के स्टेडियम परिसर में शूटिंग रेंज बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान हो गई है। यह जिले का दूसरा शूटिंग रेंज होगा।सरकारी स्टेडियम में शूटिंग रेंज की सुविधा होने से निशानेबाजों को काफी लाभ होगा और वे यहां कम फीस में शूटिंग का बेहतर प्रशिक्षण ले सकेंगे।

शहर में वर्तमान में अभी एक सरकारी शूटिंग रेंज स्थित है,जो मोदीनगर के निवाड़ी में बना है। यह काफी समय से खराब पड़ा हुआ। इसको ठीक करने का कार्य जल्द शुरू होना है।अभी इसकी स्थिति ठीक नहीं होने से जिले के स्थानीय निशानेबाजों को निजी एकेडमी का सहारा लेना पड़ता है खेल का अभ्यास करने के लिए।जिला खेल विभाग ने सरकारी महामाया स्टेडियम में शूटिंग रेंज बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि करीब 12 एकड़ में विकसित महामाया स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन ,हॉकी समेत कई खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है।अब जल्द यहां शूटिंग के खेल का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।सरकारी स्टेडियम में शूटिंग रेंज की सुविधा होने के बाद स्थानीय निशानेबाज खिलाड़ियों को इसका काफी लाभ मिलेगा। इस शूटिंग रेंज से सबसे अधिक लाभ उन खिलाड़ियों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है और वे शूटिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। इन खिलाड़ियों को निजी शूटिंग एकेडमी के मुकाबले कम फीस में शूटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे बेहतर अभ्यास कर अपने खेल में निखार ला सकेंगे।इस शूटिंग रेंज में 10 मीटर एयर पिस्टल से लेकर एयर राइफल और 50मीटर पिस्टल और राइफल के अभ्यास की सुविधा होगी। जल्द इसे बनाने का कार्य शुरू होगा। इसके निर्माण के बाद कई नई प्रतिभाएं का उदय होगा।

पहला सरकारी शूटिंग निवाड़ी में बना हुआ है –

वर्तमान में एकमात्र सरकारी शूटिंग रेंज मोदीनगर के निवाड़ी में बना हुआ है। रेंज की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी। करीब 42 बीघा भूमि पर बने रेंज में पर्याप्त संसाधन मौजूद नहीं हैं। इस कारण जिले के निशानेबाजों को निजी एकेडमी या दिल्ली की तरफ रुख करना पड़ता है अभ्यास के लिए।इस रेंज को संवारने का कार्य जल्द शुरू किया जाना है।इससे निशानेबाजों को काफी राहत मिलेगी। मोदीनगर व मुरादनगर के निशानेबाज खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए शहर की तरफ नहीं आना पड़ेगा।

12 से अधिक निजी शूटिंग रेंज जनपद में स्थित-

जनपद में करीब 12 से अधिक निजी शूटिंग रेंज बने हुए हैं। इसमें से किसी में भी 25 मीटर और 50 मीटर पिस्टल व राइफल के अभ्यास की सुविधा नहीं है। इससे इसका अभ्यास करने के लिए खिलाड़ियों को हरियाणा, दिल्ली जाना पड़ता है।इन स्पर्धाओं का अभ्यास इसलिए भी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 25 मीटर और 50 मीटर के इवेंट आयोजित किए जाते हैं।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button