उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: होली और जुम्मे के चलते फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा परखी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: होली और जुम्मे के चलते फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा परखी

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। होली के पावन पर्व और जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए गुरुवार को शहर में फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा-व्यवस्था का जाजया लिया गया। इस दौरान डीसीपी ट्रांस हिंडन के अलावा तीनों एसीपी व समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे। सुरक्षा के चलते मस्जिदों के आसपास व मिश्रित आबादी में बड़ी तादात में पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही ड्रोन कैमरों से निगरानी रखने के निर्देश दिये गए।
मोहननगर स्थित डीसीपी कार्यालय से गुरुवार दोपहर बाद से शुरू हुआ फ्लैग मार्च शहीदनगर, भोपुरा, पसोंडा, टीला मोड़, फर्रुखनगर, शालीमार गार्डन, खोड़ा, महाराजपुर, वसुंधरा, प्रह्लादगढी, यूपीगेट, भोवापुर, डाबर तिराहा, झंडापुर, साहिबाबाद गांव, वजीराबाद रोड, करहेड़ा, जीटी रोड आदि जगहों पर पहुंचा। दोपहर लगभग दो बजे शुरू हुआ फ्लैग मार्च शाम तक जारी रहा। इस दौरान तीनों एसीपी, सभी थाना प्रभारी व चीता मोबाइल हूटर बजाते हुए निकले। डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटील ने बताया कि होली व जुमे की नमाज को लेकर सभी एसीपी व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने और शांति समिति के लोगों से लगातार संपर्क में रहने के निर्देश भी दिये गए हैं। डीसीपी ने बताया कि मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी कराई जाएगी। सुरक्षा को लेकर पूरे ट्रांस हिंडन एरिया में 50 से ज्यादा क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के अलावा पीएसी बल भी लगाया गया है। विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाकर भी 24 घंटे चेकिंग कराई जा रही है। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सभी तैयारी कर ली है। किसी को भी होली व जुम्मे को लेकर माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई