उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मजदूर झुलसा
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मजदूर झुलसा

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की दौलत नगर कॉलोनी में मंगलवार शाम निर्माणाधीन दो मंजिला मकान की छत पर सरिया चढ़ाने के दौरान एक मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तेज करंट से वह बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। दौलत नगर कॉलोनी में रहने वाले फुरकान अपने दो मंजिला मकान का निर्माण करा रहे है। निर्माणाधीन मकान में कॉलोनी स्थित गिरजाघर के पास रहने वाले हाशिम मूल निवासी मोहनिया थाना सिपोल जनपद अरनिया बिहार मजदूरी का कार्य कर रहे हैं। मंगलवार शाम को हाशिम मकान की दूसरी मंजिल पर सरिया ले जा रहे थे। इस दौरान एक सरिया मकान के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू हो गया, जिससे वह झुलस गए। शोर मचने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने और घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि घायल करीब 40 फीसदी झुलसा है। उसका उपचार जीटीबी अस्पताल में जारी है। घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ