उत्तर प्रदेश : हापुड़ में गोली लगने से हुए घायल किसान की मौत, 20 सितंबर को खेत पर हुई थी वारदात

Hapur News : हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव मानकचौक में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां घर से खेत पर बुलाने के बाद गोली लगने से घायल किसान तस्वीर सिंह उर्फ पिंटू (48 वर्ष) की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार की रात मौत हो गई।
घटना की जानकारी
जानकारी के अनुसार, तस्वीर सिंह 20 सितंबर की दोपहर मंडी में नींबू बेचने के बाद अपने घर पहुंचे थे, जब दो लोगों ने उन्हें मोबाइल पर बात करके खेत पर बुलाया। खेत पर उन्होंने मंढैया निवासी किशन सिंह और प्रवीन सिंह का सहयोग लेकर खाली क्रेटों को ट्यूबवेल के कमरे में रखवाया, जिसके बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। प्रवीन सिंह ने पास जाकर देखा तो तस्वीर सिंह खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे।
पुलिस की कार्रवाई
परिजन और ग्रामीण घायल तस्वीर सिंह को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की थी। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के निकट तक पुलिस पहुंच गई है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिवार में कोहराम
तस्वीर सिंह की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।