उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में मामूली विवाद में विद्युत संविदा विद्युतकर्मी पर किया हमला

Hapur News : हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के किठौर रोड स्थित एक फार्म हाउस में व्यक्ति की पिटाई करने का विरोध करने पर कुछ युवकों ने एक संविदा विद्युतकर्मी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। विद्युतकर्मी ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।

नगर के मोहल्ला आदर्शनगर कॉलोनी निवासी रामकुमार ने बताया कि वह अतरपुरा स्थित बिजली घर में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे वह किठौर रोड स्थित एक फार्म हाउस में एक शादी समारोह में गए थे। आरोप है कि खाना खाते समय उनके मोहल्ले के ही कुछ युवक एक व्यक्ति को पीटने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। हमले में उनकी गर्दन व बांये कान पर काफी चोटें आई हैं।

इसके बाद वह परिजनों के साथ थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने रात में उनका मेडिकल में कराया था। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि विद्युतकर्मी द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि एक युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button