एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई।
एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई।
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा हो गया। यहां एक टियागो कार एक्सप्रेसवे के किनारे लगे यूपी पोल से टकरा गई। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताया गया कि मृतक के पिता नोएडा प्राधिकरण में संविदा पर जूनियर इंजीनियर हैं। बताया गया कि तीनों युवक रात में दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। हादसे के बाद कार को काटकर तीनों को बाहर निकाला गया। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि तीनों टियागो कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा से नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली जा रहे थे। अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और सेक्टर-125 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास लगे यूनिपोल पोल से टकरा गई। कार के एयरबैग खुलने के बाद भी तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पुलिस को सूचना दी गई। सेक्टर-126 थाना पुलिस पहुंची।
अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई
तीनों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो की पहचान ईशान और आर्यन पुत्र सुनील कश्यप निवासी नोएडा एक्सटेंशन पाम ओलंपिया के रूप में हुई है। तीसरे की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी कार
बताया गया कि जब कार खंभे से टकराई तो उसकी रफ्तार 100 से 120 किमी प्रति घंटे थी। सामने से टक्कर होने के कारण अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ज्यादातर चोटें सिर पर आईं। जिसके कारण तीनों को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया। सड़क हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ट्रैफिक और लोगों की भीड़ को वहां से हटाया। यातायात सामान्य कराया। हालांकि सड़क हादसे की वजह क्या रही, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।