उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर के अंबेकेश्वर महादेव मंदिर आहार में जलाभिषेक करने उमड़ी भक्तों की भीड़, महाभारतकालीन मंदिर में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Bulandshahr News : (अवनीश त्यागी) जनपद के आहार थाना क्षेत्र स्थित महाभारतकालीन अंबेकेश्वर महादेव मंदिर आहार में शिवरात्रि पर्व पर भक्तों की भारी भीड़ उम्र पड़ी। हरिद्वार, गोमुख और बृजघाट गंगा से जल लेकर पहुंचे करीब पांच लाख से अधिक शिवभक्तों ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। चिलचिलाती धूप, उमसभरी गर्मी और बारिश में कई सौ किलोमीटर पैदल यात्रा कर पहुंचे शिवभक्तों की आस्था और श्रद्धा देखने लायक है।
वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर में 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है।अलग-अलग थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों के साथ सर्किल ऑफिसर भी तैनात हैं। एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहले से ही सभी व्यवस्थाएं की गई थीं। विश्राम स्थलों पर कूलर और पंखों की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी तैनात हैं। किसी श्रद्धालु को परेशानी होने पर तत्काल इलांज की सुविधा उपलब्ध है।
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस अधिकारियों की निगरानी में जलाभिषेक सकुशल संपन्न कराया जा रहा है। यह मंदिर हर साल लाखों कावड़ियों का आकर्षण केंद्र बनता है। इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई